UncategorizedCBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन

CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन

CBSE Class 10 Hindi B लेखन कौशल विज्ञापन लेखन

विज्ञापन – किसी वस्तु के गुणों की जानकारी या सरकारी-अर्धसरकारी संस्था द्वारा अपनी बात को अधिकाधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए जिस माध्यम की सहायता ली जाती है, उसे विज्ञापन कहते हैं।

‘ज्ञापन’ शब्द में ‘वि’ उपसर्ग लगाने से ‘विज्ञापन’ बना है। इसका अर्थ है-जानकारी देना। वर्तमान समय में उत्पादकों द्वारा अपनी वस्तुओं को बेचने के लिए विज्ञापनों का जमकर प्रयोग किया जाता है। इन विज्ञापनों की भाषा आकर्षक और अतिशयोक्तिपूर्ण होती है जो कि लोगों पर जादू-सा असर करती है। किशोर और बच्चे उन्हीं वस्तुओं का प्रयोग करना चाहते हैं जिनका वे विज्ञापन देखते हैं। अब तो विज्ञापन हमारे खान-पान और रहन-सहन को बुरी तरह प्रभावित करता है।

    Fill Out the Form for Expert Academic Guidance!



    +91


    Live ClassesBooksTest SeriesSelf Learning




    Verify OTP Code (required)

    I agree to the terms and conditions and privacy policy.

    उद्देश्य – विज्ञापन का उद्देश्य है-जानकारी पहुँचाना। इससे लोगों का ज्ञान बढ़ता है। उनके सामने चुनाव के विकल्प, गुण, मूल्य परखने की सुविधा सरलता से उपलब्ध हो जाती है। इससे विक्रेता भी लाभ कमाते हैं। विज्ञापन की सहायता से कम से कम खर्च में अधिकाधिक लोगों तक अपनी बात पहुँचाई जाती है। यही कारण है कि आज समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, दूरदर्शन के विभिन्न कार्यक्रम पोस्टर, बनैर यहाँ तक कि दीवारें भी रंगी नज़र आती हैं।

    विज्ञापन लेखन में ध्यान देने योग्य बातें –

    • विज्ञापन की भाषा आकर्षक और तुकबंदी युक्त होनी चाहिए।
    • शब्द ऐसे होने चाहिए जो कम से कम होने पर अधिकाधिक अर्थ की अभिव्यक्ति करें।
    • विज्ञापित वस्तु का चित्र साफ़ और स्पष्ट होना चाहिए।
    • विज्ञापन में छूट, स्टॉक सीमित, जल्दी करें जैसे शब्द अवश्य होने चाहिए।
    • विज्ञापन बड़े शब्दों में लिखा जाना चाहिए ताकि दूर से पढ़ा जा सके।
    • विज्ञापन में चित्र रंगीन होने चाहिए।

    विज्ञापन-लेखन के कुछ उदाहरण

    1. आधुनिक सुविधाओं से युक्त किसी मोबाइल फ़ोन का विज्ञापन तैयार कीजिए।
    2. रचना पेंसिलों के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 2

    3. सपना कलमों की बिक्री बढ़ाने हेतु विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 3

    4. मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन निगम की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 4

    5. राजस्थान पर्यटन निगम की ओर से पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 5

    6. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से यात्रियों को आकर्षित करने हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 6

    7. आधुनिक सुविधाओं वाले किसी होटल का विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 7

    8. आधुनिक सुविधाओं से युक्त लक्जरी कार का विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 8

    9. समीर ए०सी०. बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 9

    10. शिक्षार्थी कोचिंग सेंटर के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 10

    11. उत्तम बस्ते बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 11

    12. सफल बीज उत्पादन बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 12

    13. ‘हरियाली’ पौधशाला (नर्सरी) के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 13

    14. ‘खुशहाली’ मोमबत्तियाँ बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 14

    15. ‘निर्मल’ साबुन बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 15

    16. ‘पूजा’ धूप एवं अगरबत्तियाँ बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 16

    17. ममता क्रेच के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 17

    18. प्रकाश एल०ई०डी० बनाने वाली कंपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है। उसके लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 18

    19. ‘केश पुकार’ तेल बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 19

    20. ‘सुमन’ सूट विक्रेता कंपनी को बिक्री बढ़ाने हेतु विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 20

    21. ‘विकास’ छाता विक्रेता कंपनी को बिक्री बढ़ाने हेतु विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 21

    22. ‘एक्सलेंट’ लैपटाप बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
    CBSE Class 10 Hindi B विज्ञापन लेखन 22

    Chat on WhatsApp Call Infinity Learn