NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 15 मैं भी…
कहानी का सारांश
एक अंडे में से बत्तख का एक बच्चा निकला। उसने निकलकर कहा कि मैं बाहर आ गया। एक और अंडे में से मुर्गी का चूजा निकला। बाहर निकलकर उसने भी कहा कि मैं भी आ गया। अब बत्तख का बच्चा घूमने के लिए जाने लगा तो चूजा भी उसके साथ जाने को तैयार हो गया। बत्तख का बच्चा गड्ढा खोदने लगा तो उसके साथ-साथ चूजा भी गड्ढा खोदने लगा। बत्तख का बच्चा बोला कि मुझे एक केंचुआ मिला तो चूजे ने भी कहा कि मुझे भी एक केंचुआ मिला। अब बत्तख का बच्चा जब तितली पकड़ने लगा तो नकलची चूजा भी तितली पकड़ने लगा। बत्तख का बच्चा जब तैरने के लिए गया तो चूजे ने कहा कि वह भी तैरेगा। किंतु चूजा पानी में नहाने के लिए जाते ही डूबने लगा और ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाने लगा। तब बत्तख के बच्चे ने चूजे को बाहर निकाला।
शब्दार्थ : चूजा-मुर्गी का बच्चा। नकलची-दूसरे की नकल करने वाला।
प्रश्न-अभ्यास
(पाठ्यपुस्तक से)
नाम दो
प्रश्न 1.
चूज़ा बार-बार बत्तख के बच्चे की नकल करता रहता था। उसे चिढ़ानेवाला एक नाम दो।
उत्तर :
नकलची चूजा।
प्रश्न 2.
क्या डूबेगा-क्या तैरेगा?
उत्तर :
करके देखो और निशान लगाओ
We hope the NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 15 मैं भी… will help you. If you have any query regarding NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 15 मैं भी…, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.